view all

बेल्जियम: ब्रसेल्स में 2016 के बम हमले के मामले में अब्देलसलाम के सहयोगी पर आरोप तय

इन हमलों में 32 लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग जख्मी हो गए थे. इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट संगठन ने ली थी

Bhasha

बेल्जियम के एक जज ने पेरिस हमलों के संदिग्ध सालाह अब्देलसलाम के एक सहयोगी पर मार्च 2016 में ब्रसेल्स में हुई आत्मघाती हमले से जुड़ी एक आतंकवादी घटना के सिलसिले में आरोप तय किए हैं.

परिसंघीय अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि बमबारी से कुछ दिनों पहले ब्रसेल्स में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में अप्रैल में जेल में बंद अब्देलसलाम के साथ ट्यूनीशियाई सोफियान अयारी पर कल एक आतंकवादी संगठन की गतिविधियों में शामिल होने के लिए आरोप तय किए गए हैं.


अभियोजक कार्यालय ने बताया कि जज ने 24 साल के अयारी पर ब्रसेल्स और जेवेंटेम में 22 मार्च 2016 को हुए आतंकवादी हमलों के बाद की जांच के सिलसिले में आरोप तय किए हैं. इन हमलों में 32 लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग जख्मी हो गए थे. इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट संगठन ने ली थी.

बीते 23 अप्रैल को ब्रसेल्स की एक अदालत ने एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस अधिकारियों की हत्या की कोशिश करने के मामले में अयारी और अब्देलसलाम को 20 साल जेल की सजा सुनाई थी.