view all

व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग, युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी

इस घटना के वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप फ्लोरिडा में थे

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति के सरकारी आवास व्हाइट हाउस के सामने एक शख्स के गोली मार कर खुदकुशी कर लेने से वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने व्हाइट हाउस परिसर को बंद कर दिया और आसपास के इलाकों की भी घेराबंदी कर दी.

घटना के वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप फ्लोरिडा में थे.

यह घटना शनिवार को उस वक्त हुई जब व्हाइट हाउस के पास लोगों की काफी भीड़ थी, इसी दौरान एक श्वेत शख्स ने अचानक खुद को गोली मार ली.

सीक्रेट सर्विस के अनुसार मृतक की पहचान हो गई है लेकिन सुरक्षा कारणों से उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. बताया जाता है कि यह शख्स व्हाइट हाउस के उत्तर की ओर घेरेबंदी वाले क्षेत्र की ओर गया, जहां उसने छिपा कर रखी अपनी हैंडगन निकाली और कई गोलियां चलाईं.

सीक्रेट सर्विस ने बताया, ‘इस घटना में कोई और घायल नहीं हुआ. उसने कोई गोली व्हाइट हाउस को निशाना बनाकर नहीं चलाई.’

वाशिंगटन डीसी मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग गोलीबारी की घटना की जांच में जुटा है और सीक्रेट सर्विस वाशिंगटन फील्ड ऑफिस और अन्य कानून प्रवर्तन संगठन भी इस जांच में मदद कर रहे हैं.