view all

एक टीवी चैनल ने जारी किया पत्रकार खाशोगी लापता मामले से जुड़ा वीडियो

वीडियो में लापता पत्रकार जमाल खाशोगी इस्तांबुल स्थित सऊदी के दूतावास के अंदर जाते दिख रहे हैं

Bhasha

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन के करीबी माने जाने वाले देश के एक निजी टेलीविजन चैनल पर एक वीडियो दिखाया गया है. जिसमें लापता पत्रकार जमाल खाशोगी इस्तांबुल स्थित सऊदी के दूतावास के अंदर जाते दिख रहे हैं. और इसके बाद एक काली गाड़ी को वाणिज्य दूत के घर की ओर जाते देखा गया.

वीडियो एक समाचार चैनल पर बुधवार को प्रसारित हुआ. माना जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही काली मर्सीडीज वीटो के अंदर खाशोगी मौजूद थे. चैनल ने कहा कि वाहन वाणिज्य दूत के आवास में करीब दो किलोमीटर अंदर तक गई. जहां उसे एक गैराज के अंदर खड़ा किया गया.


तुर्की के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि पिछले सप्ताह वाणिज्य दूतावास में खाशोगी की हत्या कर दी गई. सऊदी अरब ने इन आरोपों को निराधार बताया है. बहरहाल सऊदी के शाही घराने ने बुधवार को इस संबंध में टिप्पणी के अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

सरकार समर्थक तुर्की के एक अखबार ने सऊदी अरब के उन 15 नागरिकों के नाम और उनकी तस्वीर प्रकाशित की है. जो पत्रकार जमाल खाशोगी के लापता होने के दिन दो निजी जेट विमानों से इस्तांबुल आए थे. खाशोगी दो अक्टूबर से लापता हैं.

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन के करीबी अखबार ‘सबह’ ने बुधवार को इन लोगों की पहचान का खुलासा किया. खाशोगी के कथित तौर पर लापता होने में शामिल इन लोगों को अखबार ने 15 सदस्यीय रहस्यमय कातिलों का दस्ता बताया.