view all

कोलंबिया: भूस्खलन में करीब 90 लोगों की मौत

कई घरों का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में

FP Staff

कोलंबिया के मकोआ शहर में भूस्खलन हुआ है जिसमें करीब 90 लोगों की मौत गई हैं. मौके पर पुलिस और राहत बचाव टीम पहुंच गई है.

मकोआ के मेयर जोस अंटोनियो कास्त्रो ने कहा कि घंटों हुई भारी बारिश के कारण कई नदियां भर गई जिसके बाद राजधानी मकोआ की सड़कों और घरों में कीचड़ भर गया है.


कास्त्रों ने रेडियो काराकोल से कहा कि यह एक बड़ा इलाका है. कई घरों का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया है.

हालांकि लोगों को पहले ही इसकी चेतावनी दे दी गई थी. उन्हें अपने घरों से निकलने के लिए पर्याप्त समय था लेकिन 17 घर इसकी चपेट में आ गए.