view all

दक्षिण-पश्चिम चीन में 5.4 तीव्रता का भूकंप

भूकंप के बाद इलाके में रेल सेवाएं रोक दी गईं. स्थानीय समयानुसार 2 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Bhasha

दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके चलते अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों में ट्रेन सेवाएं रोक दीं.

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने बताया कि सिचुआन प्रांत में गुआनगयुआन सिटी के किंग्चुआन काउंटी में स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2 बज कर 14 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया. इसमें किसी के जान-माल के किसी नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है.


सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि भूकंप का केंद्र जमीन में 13 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, छिंगचुआन काउंटी और जियान्गयू सिटी में भूकंप महसूस किया गया. नुकसान के बारे में सूचना एकत्र की जा रही है.