view all

इंडोनेशिया: ज्वालामुखी फटने से बाली एयरपोर्ट बंद, 450 फ्लाइट्स हुई रद्द

ज्वालामुखी की राख से एयरक्राफ्ट के इंजनों में खराबी आने और आग लगने का खतरा रहता है

FP Staff

इंडोनेशिया के टूरिस्ट आईलैंड बाली ने अपना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुक्रवार को बंद कर दिया. दरअसल वहां के माउंट अगुंग के ज्वालामुखी के चलते आसमान में 2,500 मीटर (8,200 फीट) तक धुएं और राख का गुबार छा गया.

नेशनल डिजास्टर एजेंसी ने कहा कि करीब 450 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं. फ्लाइट कैंसिल करने का असर करीब 75,000 लोगों पर पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया स्थित डार्विन में 'रीजनल वाल्कैनिक एश एडवाइजरी सेंटर' ने कहा, हवाएं राख को दक्षिण पश्चिम में जावा की ओर ले जा रही हैं.


जावा, इंडोनेशिया का बहुत ही ज्यादा घनत्व वाला आईलैंड है. ज्वालामुखी की राख से एयरक्राफ्ट के इंजनों में खराबी आने और आग लगने का खतरा रहता है. गुरूवार को ज्वालामुखी ने धुआं और राख निकालना शुरू किया, जिसके बाद कुछ एयरलाइन्स ने अपनी सर्विस रद्द कर दी हैं.

जर्मन नागरिक लुइसा ने कहा, हमारे पास रात के लिए रहने का कोई स्थान नहीं था, इसलिए हमें दूसरी जगह ढूंढ़नी पड़ी. हमने एक टैक्सी ली और एक हॉस्टल में रुक गए. हमें उम्मीद थी कि हम सुबह निकल जाएंगे लेकिन हवाई अड्डे बंद हैं.

पूर्वी जावा में बानुवांगी और जेम्बर में दो छोटे हवाई अड्डे भी राख के खतरे के कारण बंद हो गए. एजेंसी ने कहा कि बाली का हवाई अड्डा शाम 7 बजे तक बंद रखा जाएगा. यह कहा गया कि दोपहर में स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय एयरलाइन क्वांटस ने एक बयान में कहा बाली की फ्लाइट्स ऑपरेट करना 'फिलहाल सुरक्षित नहीं' है.

(साभार न्यूज 18)