view all

सीरिया के अलोप्पो में कार से टेरर अटैक, 43 लोगों की मौत

कार बम धमाके में कई विद्रोही भी शामिल हैं

Bhasha

युद्धग्रस्त सीरिया में बड़ा सुसाइड अटैक हुआ है. जानकारी के मुताबिक असद सरकार के कब्जे वाले शहरों से बचाकर निकाले जा रहे लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया. जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई.

कुछ रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या 39 बताई है. अलेप्पो सीरिया का वही शहर है जो सिविल वॉर की वजह से तबाह हो चुका है.


कार में था विस्फोटक 

खबरों के मुताबिक हमले के लिए कार का इस्तेमाल हुआ जिसमें विस्फोटक रखा गया था. आत्मघाती ने बसों के पास पहुंचकर कार को उड़ा दिया. सरकार ने कहा है कि ये हमला आतंकी संगठनों ने किया है.

बता दें कि असद सरकार 'आतंकी' शब्द का इस्तेमाल उस सशस्त्र विद्रोही गुटों के लिए भी करती है जिसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त है. सीरिया लम्बे वक्त से सिविल वार की चपेट में है.

इस मामले में द सीरियन आॅब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक 'आत्मघाती हमलावर वैन चला रहा था जिसे बसों के पास उड़ा दिया.' इससे पहले सीरिया में केमिकल अटैक का मामला सामने आया था. इसमें महिलाओं, बच्चों समेत कई लोग मारे गए थे.

अमेरिका ने सीरिया सरकार पर केमिकल अटैक का आरोप मढ़ा और चेतावनी के तौर पर उसके एयरबेस पर 59 टॉमहॉक मिसाइल दागे थे. बता दें कि असद सरकार को रूस का समर्थन प्राप्त है.

(साभार न्यूज़ 18 हिंदी)