view all

ब्रिटेन में वीजा नियमों को तोड़ने के आरोप में 38 भारतीय गिरफ्तार

आव्रजन प्रवर्तन दल ने लीसेस्टर शहर में एमके क्लोथिंग लिमिटेड और फैशन टाइम्स यूके लिमिटिड पर छापा मारा

FP Staff

ब्रिटेन में आव्रजन अधिकारियों ने लीसेस्टर शहर में दो कपड़ा कारखानों में छापेमारी करके नौ महिलाओं सहित 38 भारतीयों को वीजा से अधिक अवधि तक रहने या अवैध तौर पर काम करने के आरोप में हिरासत में लिया है.

ब्रिटेन में गृह कार्यालय के आव्रजन प्रवर्तन दल ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में स्थित शहर के एमके क्लोथिंग लिमिटेड और फैशन टाइम्स यूके लिमिटिड पर छापा मारा और 38 भारतीयों और एक अफगान नागरिक को पकड़ा.


कंपनियों पर लग सकता है भारी जुर्माना 

लीसेस्टर मरकरी ने खबर दी है कि पकड़े गए लोगों में 31 लोग अपनी वीजा अवधि से अधिक समय तक रहे, सात लोग देश में अवैध तौर पर घुसे और एक ने अपनी वीजा शर्तों का उल्लंघन करके काम किया.

यह भी पढ़ें: मुश्किल में स्नैपचैट: भारत को गरीब कहने पर दी सफाई

अधिकारियों ने 19 लोगों को हिरासत में लिया है जिनको ब्रिटेन से बाहर किया जाना लंबित है, जबकि 20 अन्य को गृह कार्यालय में नियमित तौर पर रिपोर्ट करने को कहा है जो उनके मामले को देख रहा है.

अगर यह साबित हो जाता है कि कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को कानूनी दर्जा देने के लिए कदम नहीं उठाएं हैं तो इन दोनों कंपनियों को 20,000 पाउंड तक प्रत्येक कर्मचारी पर जुर्माना देना पड़ सकता है.