view all

इंडोनेशिया में बस दुर्घटना में 21 की मौत

इंडोनेशिया में खराब सुरक्षा मानकों और बुनियादी ढांचे में कमी के चलते सड़क दुर्घटनाएं आम हैं

Bhasha

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में एक टूरिस्ट बस के खड्ड में गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी जावा प्रांत के बोगोर शहर स्थित एक निजी कंपनी के कर्मचारी बस में सवार थे. सभी लोग पश्चिमी जावा के सुकाबुमी जिले में स्थित एक पर्यटन स्थल जा रहे थे, जब दुर्घटना हुई.

'पेलाभूहानरतू हॉस्पिटल' के एक प्रवक्ता तौफिक ने कहा कि 21 लोगों की मौत के अलावा बस में सवार नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस प्रवक्ता त्रूनोयूडो विस्नू एंदिको ने कहा कि एक घुमावदार मोड़ पर चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस 30 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी. इस इलाके में कई घुमावदार मोड़ हैं.


इंडोनेशिया में खराब सुरक्षा मानकों और बुनियादी ढांचे में कमी के चलते सड़क दुर्घटनाएं आम हैं.