view all

तंजानिया में नौका पलटने से 136 लोगों की मौत, दर्जनों लोग अब भी लापता

विक्टोरिया झील में पहले भी नाव पलटने के कई हादसे हो चुके हैं

Bhasha


तंजानिया की विक्टोरिया झील में गुरुवार को एक नौका के पलट जाने से मरने वालों की संख्या 136 हो गई है. शनिवार सुबह तक यह आंकड़ा 131 के आसपास था. अभी दर्जनों अन्य लोगों के गायब होने की बात कही जा रही है. राहत एवं बचावकर्मी अभी इन्हीं लोगों की तलाश में जुटे हैं.

विक्टोरिया झील अफ्रीका की सबसे बड़ी झील है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एमवी न्येरेरी नाम की नौका पर क्षमता से दोगुना, करीब 200 यात्री सवार हो गए थे. नाव ज्यादा दूर तक यह भार सह नहीं सका और उकारा द्वीप पर तट के पास डूब गई.

इस बीच देश के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने नौका प्रबंधन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. हालांकि कुछ लोगों के गिरफ्तार होने की खबर भी आ रही है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

राष्ट्रपति ने घटना के चलते चार दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की और कहा कि हादसे में कम से 131 लोग मारे गए हैं.

विक्टोरिया झील में पहले भी नाव पलटने के कई हादसे हो चुके हैं. 21 मई 1996 को एमवी बुकोबा फेरी डूबने की घटना में 800 से ज्यादा लोग मारे गए थे. यह पिछली शताब्दी के सबसे भीषण नाविक हादसों में एक था.