view all

अमेरिका के बार में गोलीबारी, हमलावर समेत 13 लोगों की मौत

अमेरिका में भीड़ पर गोलीबारी करने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

FP Staff

अमेरिका में भीड़ पर गोलीबारी करने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस हमले में एक व्यक्ति ने लोगों पर गोलीबारी करना शुरू कर दी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तो कुछ लोग घायल भी हो गए. हालांकि इस हमले को अंजाम देने वाले हमलावर की भी मौत हो गई है.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में बुधवार देर रात एक बार में एक बंदूकधारी जबरन घुस गया और इसके बाद उसने बार में लोगों पर गोलीबारी करना शुरू कर दी. जिसके बाद घटना में कई लोगों की मौत हो गई. वेंटुरा काउंटी शेरिफ जियोफ डीन के मुताबिक घटना में बंदूकधारी व्यक्ति के साथ शेरिफ के सर्जेंट समेत 13 लोग मारे गए.


वेंटुरा काउंटी शेरिफ कार्यालय के कैप्टन गारो कुरेदजियान ने बताया कि बार में कॉलेज के विद्यार्थियों की एक पार्टी चल रही थी और सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे. लॉस एंजिलिस टाइम्स ने एक कानून प्रवर्तन अधिकारी के हवाले से बताया कि कम से कम 30 गोलियां इस घटना के दौरान चली.

चश्मदीदों की माने तो एक व्यक्ति ने कई बार फायरिंग की. जिसके बाद कई लोग बार से भागने में कामयाब रहे. वहीं फायरिंग के बाद कई लोगों ने बचने के लिए कुर्सियों से खिड़कियां भी तोड़ी.