view all

अल्जीरिया में मिलिट्री प्लेन क्रैश, करीब 257 जवानों के मारे जाने की आशंका

प्लेन बूफरीक एयरपोर्ट के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बूफरीक अल्जीरिया की राजधानी है

FP Staff

अल्जीरिया में एक मिलिट्री प्लेन क्रैश हो गया. इस प्लेन में करीब 200 अल्जीरियन मिलिट्री जवान सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में करीब 180 जवान मारे गए हैं. प्लेन बूफरीक एयरपोर्ट के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बूफरीक अल्जीरिया की राजधानी है. अल्जीरियाई सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

रॉयटर्स के मुताबिक घटनास्थल पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काला धुआं बादलों में छा गया. सुरक्षाकर्मी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. प्लेन की फिन जैतून के पेड़ पर अटकी हुई है, साथ ही मलबे से आसपास पूरी तरह धुआं और आग लगी गई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इल्युशिन इल-76 विमान में करीब 100 जवान सवार थे. स्थानीय न्यूज वेबसाइट Algerie24 की रिपोर्ट के अनुसार, विमान बेछर शहर की तरफ जा रहा था. चार साल पहले, एक मिलिट्री प्लेन क्रैश में 77 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें समेत उनके परिवारवाले भी मौजूद थे.