view all

जोमैटो ने अपने कस्टमर्स को पासवर्ड अपडेट करने को कहा

जोमैटो आनलाइन रेस्टोरेंट गाइड और खाना आर्डर करने की सुविधा देने चलाती है

Bhasha

जोमैटो ने कहा है कि वह अपने उन कस्टमर्स को अकाउंट सिक्यूरिटी अपडेट करने को कह रहा था जिनके 'हैशड' पासवर्ड ‘थ्योरिटीकली डिक्रिप्टेड’ हैकर्स द्वारा चोरी कर लिए गए थे.

जोमैटो आनलाइन रेस्टोरेंट गाइड और खाना आर्डर करने की सुविधा देने चलाती है.


हैकर डाटा डिलीट करने पर सहमत  

कंपनी ने गुरुवार को कहा था कि उसके लगभग 1.7 करोड़ कस्टमर्स से जुड़ी जानकारी साइबर हैकर्स ने चुरा ली है. कंपनी का कहना है कि इस जानकारी में ‘हैशड’ पासवर्ड शामिल हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड या भुगतान से जुड़ा कोई ब्यौरा शामिल है.

कंपनी का कहना है कि ‘लीक’ डेटा में 66 लाख कस्टमर्स के पासवर्ड हैशड हैं जिनका पता चल सकता है. कंपनी इन कस्टमर्स से संपर्क करेगी ताकि सभी तरह की सेवाओं के उनके समान पासवर्ड को बदलवाया जा सके.

जोमैटो ने कहा है कि वह हैकर के साथ संपर्क में है जिसने चुराए गए डाटा को ब्रिकी के लिए पेश किया था. कंपनी के अनुसार हैकर ने चुराए गए डाटा की सारी कापी खत्म करने पर सहमति जताई है.

जोमैटो में डेटा चोरी का यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जबकि दुनिया भर में रैनसमवेयर 'वानाक्राई' साइबर हमले की चर्चा है.