view all

जोमैटो हैक: 1.7 करोड़ यूजर्स की जानकारी हुई चोरी

जोमैटो ने एक ब्लॉग लिखकर इस हैकिंग की जानकारी सार्वजनिक की है

FP Staff

जोमैटो ने गुरुवार को माना कि उसके 1.7 करोड़ यूजर्स की जानकारी उसके डाटाबेस से हैक हो गई थी. कंपनी के पास कुल 120 करोड़ यूजर्स हैं. कंपनी के अनुसार यूजर्स के यूजर्सनेम और हैश्ड पासवर्ड की जानकारी हैकरों ने चुरा ली थी.

क्या होते हैं हैश्ड पासवर्ड


हैश्ड पासवर्ड में यूजर्स के पासवर्ड इनक्रिप्टेड होते हैं इसलिए उनका दुरुपयोग बहुत मुश्किल है. हालांकि फिर ये बड़ी सुरक्षा चूक थी. कंपनी ने जोमैटो के यूजर्स को तत्काल ही अपना पासवर्ड बदल लेने की सलाह दी है.

क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी सुरक्षित

जोमैटो ने एक ब्लॉग लिखकर इस हैकिंग की जानकारी सार्वजनिक की है. कंपनी के ब्लॉग के अनुसार यूजर्स के भुगतान और क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां सुरक्षित हैं क्योंकि ये अलग डाटाबेस में थीं. जोमैटो ने लिखा है कि उसे अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि हैकिंग से कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज पर कोई बुरा असर पड़ा है.

बेची गई जानकारी

रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स के डाटा को चोरी करने के बाद ऑनलाइन बेचा जा रहा है. जोमैटो साल 2015 में भी हैकिंग का शिकार हो चुका है. जोमैटो ने हैकिंग से प्रभावित सभी यूजर्स के पासवर्ड बदल दिए हैं और उन्हें कंपनी के ऐप और वेबसाइट से लॉग आउट कर दिया गया है. कंपनी अपने ऐप और वेबसाइट को ज्यादा सुरक्षा बनाने के लिए नए कदम उठा रही है. कंपनी ने इस बात की भी आशंका जतायी है कि हैकिंग में कंपनी के अदर के किसी शख्स का हाथ हो.