view all

वाट्सऐप लाया नए अपडेट्स, 'सीरी' पढ़ेगी आपके मैसेज

ऐपल आईफोन यूजर के लिए वाट्सऐप ने किए हैं 4 बदलाव

FP Staff

अब आपको जरूरत नहीं कि खुद से वाट्सऐप मैसेज पढ़ें. जल्द ही आईफोन यूजर्स को सीरी वाट्सऐप के मैसेज पढ़ कर बताएगी.

इस फीचर के साथ आप सीरी को वाट्सऐप पर मैसेज पढ़ने के लिए कह सकते हैं, लिखने के लिए कह सकते हैं और भेजने के लिए भी.


इस अपडेट के लिए आप आईओएस डीवाइस के ऐपस्टोर में जाएं और अपडेट सॉफ्टवेयर पर क्लिक करें.

अब आईफोन यूजर को सिर्फ इतना बोलना है, ‘हे सीरी, रीड आउट माई लास्ट मैसेज ऑन वाट्सऐप.’

वो आपके सारे मैसेज पढ़ेंगी जो अब तक नहीं पढ़े हुए हैं. सीरी आपसे सवाल भी करेगी कि आप मैसेज का जवाब देना चाहते हैं या नहीं. जवाब देने के लिए आपको सिर्फ बोलना होगा, टाइप सीरी करेगी.

नए वाट्सऐप अपडेट की साइज 89MB है और इसमें 4 नए बदलाव किए गए हैं.

1 सीरी अब वाट्सऐप के मैसेज पढ़ेगी. जवाब भी टाइप करेगी और भेजेगी भी.

2. नहीं पढ़े गए मैसेज के अलावा आप किसी खास कॉन्टैक्ट के मैसेज भी पूछ सकते हैं. जैसे अगर मॉम के सारे मैसेज पढ़ने हों तो उसके लिए आपको सिर्फ कहना होगा, ‘सीरी रीड वाट्सऐप मैसेज फ्रॉम मॉम.’ और आपके आईओएस असिस्टेंट आपके मैसेज पढ़ेगा.

3. इस फीचर के साथ आपको स्क्रीन पर कॉल टैब, कॉनटैक्ट इन्फो, और ग्रुप इन्फो जैसे कई सारे विजुअल बदलाव दिखेंगे. कई सारे विजुअल बदलाव दिखेंगे.

4. इस अपडेट के साथ अब एक नई भाषा पर्सियन भी जोड़ दी गई है.