view all

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए Redmi 6, 6Pro और 6A: जानिए क्या है फीचर और कीमत

Redmi 6 Pro आप 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं और Redmi 6 की कीमत 7,999 रुपए है. और कंपनी ने 6A की कीमत 5,999 रुपए निर्धारित की है

FP Staff

Xiaomi Redmi 6A, Redmi 6 Pro, Redmi 6A भारत में लॉन्च हो गया है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने नई दिल्ली में एक ईवेंट में अपने तीनों नए मोबाइल लॉन्च किए. इन मोबाइल की बुकिंग अमेज़न पर की जा सकती है. वहीं शियोमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इन मोबाइल की बुकिंग करवा सकते हैं.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, Redmi 6 Pro की सेल 11 सितंबर को 12 बजे शुरू होगी. Redmi 6 की सेल शियोमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेज़न पर 10 सितंबर को शुरू होगी और 6A की बुकिंग 19 सितंबर को की जा सकती है.


Redmi 6 Pro आप 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं और Redmi 6 की कीमत 7,999 रुपए है. और कंपनी ने 6A की कीमत 5,999 रुपए निर्धारित की है.

Redmi 6 Pro

Redmi 6 Pro में 12MP+5MP का डुअल कैमरा इस्तेमाल किया गया है. दोनों फोन की तुलना में 4000mAh की बैटरी है. 14.8cm (5.84) की फुल एचडी डिस्प्ले है. फेस सेंसर अनलॉक के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

Redmi 6

Redmi 6 में डुअल कैमरे (12MP+5MP) का है. इसकी 13.8cm (5.45) की फुल स्क्रीन डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी है. इस फोन का लुक स्लीक फिनिश दिया गया है.

Redmi 6A

Redmi 6A में 13.8 cm (5.45) फुल स्क्रीन डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है. इसमें रेयर कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा. इसके साथ लो लाइट फोटो मोड भी होगा. 6A में 3000 mAh की फुल डे बैटरी है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि इसमें फेस अनलॉक का ऑप्शन है.