view all

Redmi Note 6 Pro की दूसरी सेल 12 बजे से होगी शुरू, जानिए सभी ऑफर्स

4GB/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है और 6GB/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है

FP Staff

Xiaomi के नए फोन Redmi Note 6 Pro की दूसरी सेल बुधवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस फोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और Flipkart से खरीद सकते हैं. Redmi Note 6 Pro पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था और उसके बाद ब्लैक फ्राइडे पर इसकी पहली सेल हुई. उस सेल के दौरान Xiaomi के 6 लाख से ज्यादा Redmi Note 6 Pro बिक गए.

Redmi Note 6 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है. 12 बजे से शुरू होने वाली सेल के लिए भी Xiaomi को पहली सेल जितनी ही उम्मीदें हैं. इस सेल के दौरान आपको फोन के दो वेरिएंट खरीदने के लिए मिलेंगे- 4GB/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है और 6GB/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है.


इस फोन की पहली सेल ब्लैक फ्राइडे के दिन हुई थी इसलिए Xiaomi ने फोन पर फ्लैट 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया था. लेकिन इस बार आपको 1000 रुपए का डिस्काउंट नहीं मिलेगा. इस बार आपको अलग ऑफर्स मिलेंगे.

- Mi.com से खरीदने पर आपको jio का 2,400 रुपए का कैशबैक ऑफर मिलेगा और साथ ही हंगामा म्यूजिक का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन. कैशबैक वाले ऑफर में आपको 100-100 रुपए के 24 वाउचर मिलेंगे. जिनहें आप ज्यादा से ज्यादा 24 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

- Flipkart से खरीदने पर आपको 2,334 रुपए का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा. Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से 5% का डिस्काउंट और पाया जा सकता है.

यह हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

- फोन की स्क्रीन 6.26 इंच की है.

- फोन में Qualcomm Snapdragon 636 SoC प्रोसेसर है, जो 4GB और 6GB की RAM पर काम करता है.

- कैमरे की बात करें तो, फोन में डूअल रीयर कैमरा है- 12MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकंडरी कैमरा. फ्रंट में भी डूअल कैमरा है- 20MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा.

- यह फोन Android 8.1 Oreo पर चलता है.

- फोन में Redmi Note 5 Pro की ही तरह 4000 mAh की अच्छी बैट्री दी गई है.

- फोन में आपको 4 रंगो के ऑप्शन मिलेंगे- ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज गोल्ड.