view all

ब्लैक ब्यूटी: 1 मार्च से काले रंग में भी मिलेगा शाओमी रेडमी नोट 4

शाओमी रेडमी नोट 4 का लुफ्त अब मैट ब्लैक कलर में भी उठा सकेंगे.

FP Staff

फरवरी में लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी नोट 4 अब ब्लैक कलर भी उपलब्ध है. रेडमी ने ट्वीट कर अपने नए कलर के शाओमी रेडमी नोट 4 के बारे में यह बताया. शाओमी रेडमी नोट 4  ब्लैक को 1 मार्च से ई-कामर्स साइट्स जैसे फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीद सकेंगे.

शाओमी ने जनवरी में ग्रे और गोल्ड कलर का फोन लॉन्च किया था. उसी दौरान उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही ब्लैक मैट कलर में भी रेडमी नोट 4 लेकर आएंगे.


ब्लैक मैट कलर के फोन में कलर के अलावा और कोई अलग फीचर्स उपलब्ध नहीं है. उसमें सिर्फ कलर का अंतर है.

क्या है खास?

मेटल बॉडी वाले रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. जिससे आप साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. ये हल्का फोन है जिसका वेट सिर्फ 165 ग्राम है और इसे आप आसानी से अपनी पॉकेट में रख सकते हैं.

ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है. नोट 4 में 16/32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है इसकी मेमोरी को भी बढ़ाया जा सकता है.

डिस्प्ले

रेडमी नोट 3 और नोट 4 दोनों में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है. जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. नोट 4 का डिस्प्ले 2.5डी ग्लास से कर्व्ड भी है.

सॉफ्टवेयर

रेडमी नोट 4 एंड्रॉएड मार्शमैलो 6.0 पर रन करता है जो शियोमी के लेटेस्ट प्लेटफॉर्म MIUI 8 पर बेस्ड है. वहीं नोट 3 MIUI 7 पर काम करता है. हालांकि अब इसके लिए भी MIUI 8 अपडेट आ गया है.

कैसा है फोन का कैमरा

अगर कैमरे की बात की जाए तो Note4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा.

बैटरी

बैटरी की बात करें तो नोट 3 का 16 जीबी वैरिएंट 4000 एमएएच बैटरी के साथ आया था वहीं 32 जीबी मॉडल में 4050 एमएएच की बैटरी थी. वहीं नोट 4 में 4100एमएएच की बैटरी दी गई है.

क्या हैं इस फोन में कमियां

हैंडसेट में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी आपको दूसरे सिम या माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा. कंपनी ने बताया कि दोनों ही सिम स्लॉट 3जी और 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं.

कौन से फोन दे सकते है इसको टक्कर

हुवाई का सब ब्रांड, ऑनर 6x अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है, जो कि शियोमी रेडमी नोट 4 को टक्कर दे सकता है. खबर है कि ऑनर 6x की कीमत रेडमी नोट 4 के बराबर ही हो सकती है और कैमरे की बात करें तो इसकी कैमरे की क्वालिटी रेडमी नोट 4 से बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है.

हमारा फैसला

शियोमी ने इस नए साल 2017 को अपनी इस शानदार पेशकश सस्ती कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 के साथ शुरु किया, जो सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे लोगों की उम्मीदो को जरूर पूरा करेगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है रेडमी नोट 4 अपने बजट में आने वाला अच्छा विकल्प है.