view all

2 अक्टूबर से अमेजन इंडिया पर होगी Xiaomi Redmi 6 Pro की सेल शुरू

Redmi Note 6 Pro तीन कलर- ब्लैक, ब्लू और रोज़ गोल्ड में लॉन्च किया गया है

FP Staff

चाइनीज कंपनी  Xiaomi ने सितंबर महीने में लॉन्च हुई Redmi 6 Pro को अब अमेजन इंडिया सेल के लिए उपलब्ध कराने जा रही है. Redmi 6 सीरिज की यह सबसे हाई-एंड मॉडल स्मार्टफोन है.

2 अक्टूबर से अमेजन इंडिया का सेल शुरू हो रहा है. ऐसे में मंगलवार दोहपर 12 बजे से यह अमेजन इंडिया और Mi.com पर मिलनी शुरू हो जाएगी.


Redmi Note 6 Pro तीन कलर- ब्लैक, ब्लू और रोज़ गोल्ड में लॉन्च किया गया है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं.

Redmi 6 Pro की क्या है खासियत?

- ड्यूअल 4G VoLTE

- 4000mAh बैटरी

- 5.8 इंच डिस्प्ले

- स्नैपड्रैगन 626SoC

- ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप

- Resolution 1080x2280 पिक्सल्स

- 19:9 aspect ratio

- एंड्रॉएड 8.1 Oreo-बेस्ड MIUI 9.6

- 256 तक Extendable मेमोरी

यह स्मार्टफोन 3 GB RAM+32 GB स्टोरेज और 4 GB RAM+ 64 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. 3GB RAM वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए और 4 GB RAM वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए है.

दोनों ही स्मार्टफोन 2,200 रुपए के जियो कैशबैक और 4.5 TB डेटा के ऑफर के साथ मिल रहा है. हाल ही Xiaomi Redmi Note 6 Pro डुअल बैक और फ्रंट के साथ थाइलैंड में लॉन्च हो गया है. यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Redmi Note 5 Pro का अपडेट वर्जन है. थाइलैंड में कंपनी फोन के साथ Mi Selfie Stick या Mi Wi-Fi रिपीटर भी दे रही है.