view all

Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन की आज से फिर SALE शुरू, जानिए फीचर्स और प्राइस

कूल फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन के साथ जियो की ओर से 2200 रुपए का कैशबैक और 100 जीबी फ्री डेटा दिया जा रहा है

FP Staff

शाओमी रेडमी 5 स्मार्टफोन को आज यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे सेल के लिए फिर लाया जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और Mi.com पर यह स्मॉर्टफोन बेचे जाने के लिए फिर से उपलब्ध होगा. इसके अलावा इसे ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है, सेल पीरियड के दौरान यह स्मार्टफोन एमआई होम स्टोर्स (Mi Home Stores) पर भी उपलब्ध होगा.

शाओमी अपने रेडमी 5 स्मार्टफोन को अभी तक महज एक फ्लैश सेल मॉडल के तौर पर सेल कर रहा है. जो भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रेडमी 5 स्मार्टफोन के लिए अमेजन इंडिया और Mi.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

इस फोन के साथ जियो की ओर से 2200 रुपए का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है. यह कैशबैक 50 रुपए के 44 वाउचर के जरिए माय जियो एप (MyJio App) में दिया जाएगा. इसके अलावा भी इसे खरीदने वाले को जियो का 100GB डाटा अलग से दिया जा रहा है. यह 10GB के अलग-अलग 10 वाउचर के  जरिए दिया जाएगा.

रेडमी 5 स्मार्टफोन को दो अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत 7,999 रुपए है. वहीं 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को  8,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ भी लॉन्च किया गया है. फोन के इस मॉडल का दाम 10,999 रुपए है. बजट रेडमी 5 स्मार्टफोन को 4 आकर्षक रंगों- ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड वेरिएंट में पेश किया गया है.

Xiaomi redmi 5 स्मार्टफोन के कूल हैं फीचर्स

शाओमी रेडमी 5 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7-इंच की एचडी प्लस रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. इसके स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसके अलावा यह 1440x720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ फोन में मौजूद है. इस फीचर से यूजर्स को स्क्रीन बड़ा और बेहतर देखने में मदद मिलेगी.

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी है. यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 4GB रैम ऑप्शन में 32GB स्टोरेज वर्जन में भी लॉन्च किया गया है.

फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश लाइट, ब्यूटी मोड और फेस रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है. दोनों कैमरे से हाई क्वालिटी 1080 विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है. फोन में 3300 एमएएच पावर की बैटरी लगी है.

रेडमी 5 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है.