view all

13 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आ गया नया रेडमी 4A, बेहद कम है कीमत

शियोमी शानदार ऑप्शन लाया है जहां कंज्यूमर्स सिर्फ एक हजार ज्यादा देकर रेडमी 4A का अपग्रेडेड वेरिएंट खरीद सकते हैं

FP Staff

शियोमी ने Redmi 4A का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी है. बता दें कि कंपनी ने इसी साल मार्च में इसका 2GB रैम/16GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5,999 रुपए थी.

शियोमी शानदार ऑप्शन लाया है जहां कंज्यूमर्स सिर्फ एक हजार ज्यादा देकर रेडमी 4A का अपग्रेडेड वेरिएंट खरीद सकते हैं. इस डिवाइस की बिक्री आज से ऐमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और mi पर शुरू की जाएगी.


शाओमी रेडमी 4A में 5 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रिजौल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए Andreno 308 जीपीयू दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 32GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

प्लास्टिक बॉडी और 5 इंच का डिस्प्ले

इस फोन की प्लास्टिक की बॉडी है. इसमें 5 इंच का HD 720 IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें स्नैपड्रैगन 425 Soc दिया गया है. ये एंड्रॉएड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. इसमें 3,120 mAh की बैटरी, जो फुल डे बैकअप देने का दावा करती है. इसमें 4G कनेक्टिविटी के साथ इसमें wifi 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ v4.1 शामिल है.

(साभार: न्यूज़18)