view all

फ्लैश सेल: सस्ते में खरीद सकते हैं शियोमी का रेडमी 4

शियोमी रेडमी सीरीज का नया स्मार्टफोन रेडमी 4 भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत 6,999 रुपए है

FP Staff

शियोमी रेडमी सीरीज का नया स्मार्टफोन रेडमी 4 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी है.

कंज्यूमर्स इसे 23 मई से अमेज़न, फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम से दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसके साथ एमआई राउटर 3सी भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,119 रुपए है.


रेडमी 4 को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपए है. वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल 8,999 रुपए और 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन 10,999 रुपए में मिलेगा.

क्या है खास फीचर्स?

फीचर्स की बात करें तो शियोमी रेडमी 4 में 5 इंच का एचडी 720 आईपीएस डिस्पले (720X1280) दिया गया है. ये फोन 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर चिपसेट पर काम करता है. ये एंड्रॉएड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें 2.5 कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का HD डिस्प्ले है.

कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. इसकी सबसे खास बात है इसमें मौजूद 4,100 एमएएच की बैटरी, जो फुल डे बैकअप देने का वादा करती है.

इसमें 4जी कनेक्टिविटी के साथ एक ही सिम स्लॉट दिया गया है. रेडमी 4 को मैट ब्लैक, एलिगेंट गोल्ड वेरिएंट में लॉन्च किया है.

न्यूज़ 18 साभार