view all

Xiaomi Mi Mix 2 खास फीचर्स के साथ आज होगा लॉन्च

शियोमी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Mix 2 को पेश करने के लिए तैयार है

FP Staff

शियोमी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Mix 2 को पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी का बेज़ेल लेस डिस्प्ले वाला ये फोन 11 सितंबर को बीजिंग में लॉन्च किया जाएगा.

इंवेट की शुरुआत 11:30 बजे से होगी. कंपनी ने ट्वीट में आने वाले फोन की झलक पेश की जिसमें इसका bezel less डिस्प्ले देखा जा सकता है.

Xiaomi Mi Mix 2 के फीचर्स क्या हैं

Xiaomi Mi Mix 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्यूशन 2960X1440p है. इस फोन का डिस्प्ले सैमसंग के गैलेक्सी S8 की तरह होगा और उम्मीद की जा रही है कि इसकी स्क्रीन अब तक की सबसे ज़्यादा रेशियो वाली होगी.

उम्मीद है कि फोन एंड्रॉएड Oreo 8.0 के साथ आ सकता है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करेगा. यह स्मार्टफोन 4GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 3D फेशियल रिकॉग्निशन फीचर्स होने की भी बात की जा रही है.

फोन में 19-मेगापिक्सल का रियर और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 4,500mAH की बैटरी हो सकती है. खबरें आ रही है कि शियोमी इस इवेंट में अपने एक और स्मार्टफोन Mi Note 3 लॉन्च कर सकता है.

Mi Note 3 कम बेजल वाला स्मार्टफोन

हाल ही में Mi Note 3 से जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हुई हैं जिनके मुताबिक ये कम बेजल वाला स्मार्टफोन होगा. इसकी स्क्रीन 5.15 इंच की होगी और इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.

क्या होंगी कीमतें

कीमतों की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Mi Note 3 के 6GB रैम वैरिएंट की कीमत लगभग 600 डॉलर हो सकती है. Mi Mix 2 की बात करें तो इसके भी दो वैरिएंट आ सकते हैं जिनमें 6GB और 8GB रैम वैरिएंट होंगे. इनकी संभावित कीमतें 5000 युआन से शुरू हो सकती है.

(साभार न्यूज 18)