view all

2018: बंद हो चुकी हैं ये सारी टेक्नोलॉजी, खरीदने से बचें

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, सैमसंग और सोनी जैसी कंपनियों के इन प्रोडक्ट्स से बना लें दूरी

FP Tech

दुनिया में जो आता है वो जाता है. टेक्नॉलजी और गैजेट के साथ भी यही है. माना जाता है कि हर 18 महीनों मे गैजेट्स की दुनिया में दोगुनी तरक्की हो जाती है. मतलब आज अगर 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला फोन सामान्य फीचर है तो लगभग डेढ़ से दो साल बाद 8 जीबी रैम और 64 जीबी वाला फोन सामान्य होगा.

साल 2017 में कई ऐसी टेकनॉलजी बंद हो गईं जिनसे दुनिया को बड़ी उम्मीदें थीं. इसके अलावा कुछ ऐसे गैजेट भी थे जो अपनी उम्र पूरी कर चुके थे. एक नजर डालते हैं. अगर आपके पास ऐसी कोई मशीन है या आप खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए.


विंडोज़ फोन

विंडोज़ फोन खत्म हो गया. खुद माइक्रोसॉफ्ट ने मान लिया कि ये मर चुकी तकनीक है. लगभग 10 साल पहले इसे दुनिया बदलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम बताया जा रहा था. इसके लिए नोकिया ने अपना सिंबियन और इंटेल के साथ डेवलप किया जा रहा मीगो ओएस भी बंद कर दिया. इसलिए अगला फोन खरीदते समय विंडोज की तरफ मत देखिएगा.

3डी टीवी

अब चश्मा लगाकर टीवी कौन देखता है यार. ये सामान्य सी बात समझने में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भूल कर दी. कुछ समय पहले तक 3 डी टीवी सोनी, एलजी जैसी कंपनियों की सबसे बड़ी उम्मीद थी. लेकिन लोगों ने टीवी देखने के लिए काला चश्मा लगाना स्वीकार नहीं किया. ऊपर से 4के और अल्ट्रा एचडी ने 3डी से बेहतर रिज़ल्ट देना शुरू कर दिया. फिलहाल सारी बड़ी कंपनियां 3 डी टीवी बनाना और उनका सपोर्ट सिस्टम बंद कर चुकी हैं(या कर रही हैं). तो चश्मे वाला टीवी मत खरीदिएगा.

आईपॉड शफल और नैनो

आज इंटरनेट से सीधे या डाउनलोड कर गाने सुनने का समय है. ऐसे में एपल के दोनों आईपॉड बिना इंटरनेट के बाबा आदम के जमाने की चीज़ हो गए.

गूगल क्रोम ऐप

हम अपने फोन में ऐप रखते हैं. मैक में ऐप रखते हैं. लेकिन गूगल क्रोम ब्राउज़र पर लोग ऐप नहीं इंस्टॉल करना चाहते हैं. भारत जैसे देश में इसकी बड़ी वजह इंटरनेट की स्पीड भी है. इसलिए गूगल ने क्रोम वेब स्टोर से ऐप सेक्शन हटा दिया है.

माइक्रोसॉफ्ट ग्रूव

एपल के आईट्यून्स की बराबरी करने के कई प्रयास हुए. नोकिया ने ओवीआई म्यूज़िक लॉन्च किया, माइक्रोसॉफ्ट ने ग्रूव म्यूज़िक. लेकिन ना ओवीआई चल पाया, न माइक्रोसॉफ्ट का ग्रूव. माइक्रोसॉफ्ट की इस सेवा का अंत हो गया है.