view all

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन के सभी स्टेशनों पर वाईफाई की फ्री सौगात

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अब फेज वन और टू के सभी स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा देने की तैयारी में

Bhasha

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के सभी 50 स्टेशनों पर 25 अगस्त से फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू हो गई है, जिसके चलते हजारों यात्रियों के आने-जाने  के समय इंटरनेट का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) का 50 किलोमीटर का सबसे बड़ा ट्रेन रूट ब्लू लाइन रूट है जो नोएडा सिटी सेंटर और पूर्वी दिल्ली के वैशाली को द्वारका उपनगर से जोड़ता है.


डीएमआरसी ने एक वक्तव्य में कहा कि यात्री वाईफाई सुविधा का लाभ ‘ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाईफाई’ में लॉग इन करके कर सकेंगे. इसके जरिए वे ईमेल, फेसबुक, गूगल, वीडियो चैट और इसके अलावा क्रिकेट और फुटबॉल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.

पिछले साल अक्टूबर में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन स्टेशनों पर फ्री वाईफाई सुविधा शुरू की गई थी. दिलचस्प बात है कि ये सुविधा येलो लाइन और एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेनों के भीतर भी जल्द ही शुरू की जाएगी.

बहरहाल, इस सुविधा को उपलब्ध करवाने के लिए डीएमआरसी ने टेक्नो सेट कॉम के साथ समझौता किया है.