view all

व्हॉट्सऐप का नया फीचर, चैट ही नहीं पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं

UPI सिस्टम के जरिए यूजर्स आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे

FP Staff

अब यूजर्स जल्द ही व्हॉट्सऐप के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है. इसके लिए व्हॉट्सऐप के नए बीटा वर्जन में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ट्रांजेक्शन सिस्टम) दिया जाएगा. WABetaInfo ब्लॉग के मुताबिक, पैमेंट फीचर्स व्हॉट्सऐप के 2.17.295 पर रन करेगा. इसका फायदा अभी सिर्फ भारतीय, अमेरिकी, पॉलैंड और ब्रिटेन के यूजर्स उठा सकेंगे.

ब्लॉग में कहा गया है कि UPI सिस्टम के जरिए यूजर्स आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. बता दें कि वीचैट और हाइक मैसेंजर पहले से ही यूजर्स को पेमेंट सर्विस की सुविधा देता है. भारत में पेटीएम में इस क्षेत्र में नोटबंदी के बाद सबसे बड़ा ऐप बनकर उभरा है. व्हाट्सऐप ने अब मनी ट्रांसफर फीचर के जरिए पेटीएम को चुनौती देने की तैयारी कर ली है.


पेटीएम ला रहा है मैसेजिंग सर्विस

वहीं, पेटीएम व्हाट्सऐप को टक्कर देने के लिए मैसेजिंग सर्विस ला रही है. इस सर्विस को अगस्त आखिर तक लॉन्च किया जाएगा. कंपनी अपने मौजूदा ऐप पर इस नए फीचर को एड करेगी. इसके बाद पेटीएम यूजर्स चैट, ऑडियो, पिक्चर और वीडियो शेयर कर सकेंगे.

(साभार न्यूज़ 18)