view all

31 दिसंबर के बाद इन मोबाइल में बंद हो जाएगा WhatsApp

व्हाट्सएप ने कुछ डिवाइसेस को फेयरवेल देने की तैयारी कर ली है

FP Staff

व्हाट्सएप ने कुछ डिवाइसेस को फेयरवेल देने की तैयारी कर ली है. व्हाट्सएप के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, BlackBerry OS, BlackBerry 10 और Windows Phone 8.0 के यूजर्स सिर्फ 31 दिसंबर, 2017 तक ही व्हाट्सएप यूज कर पाएंगे. मतलब साफ है, अगर आपके पास भी ऐसा कोई डिवाइस है, तो नए साल से आप उसमें व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे.

इसके अलावा जिन डिवाइस में नोकिया S40 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) चल रहा है, उनमें भी 31 दिसंबर, 2018 के बाद व्हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा. आपको बता दें कि व्हाट्सएप S40 और ब्लैकबेरी डिवाइसेस में अपनी सुविधा बंद करने की बात पिछले साल फरवरी से कह रहा है. लेकिन इस साल जून में व्हाट्सएप ने नोकिया S60 पर चलने वाले डिवाइसेस पर अपनी सर्विस बंद कर दी थी.


साथ ही ब्लॉग पोस्ट में ये भी कहा गया है कि एंड्रॉयड वर्जन्स 2.3.7 या फिर उससे पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर भी एक फरवरी, 2020 को व्हाट्एप सर्विसेस बंद हो जाएंगी. अगर आपके पास भी ऐसा कोई डिवाइस है तो आपको नए एंड्रॉयड, विंडोज 10 या फिर आईफोन में अपग्रेड होने की जरूरत है.