view all

अब वाट्सऐप से भेजे जा सकेंगे पैसे! 6 महीने में शुरू हो सकती है डिजिटल पेमेंट सर्विस

वॉट्सएप जल्द ही यूपीआई (UPI) आधारित डिजिटल पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर सकती है

FP Staff

वाट्सऐप जल्द ही यूपीआई (UPI) आधारित डिजिटल पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर सकता है. इस साल के अंत तक इसके लॉन्च होने की संभावना है.

'दे केन' वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल ट्रांजेक्शन बिजनेस के लिए वाट्सऐप और एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) में बातचीत चल रही है. कंपनी इसके लिए ऐसे शख्स को तलाश रही है, जो आधार, यूपीआई और भीम ऐप में एक्सपर्ट नॉलेज रखता हो.


रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ये सर्विस यूजर टू यूजर बेस्ड होगी और अगले 6 महीने में लॉन्च हो सकती है.

डिजिटल इंडिया विजन में योगदान

वेबसाइट से बातचीत में वाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, 'भारत, वॉट्सएप के लिए महत्वपूर्ण देश है और हम इस बारे में विचार कर रहे हैं कि डिजिटल इंडिया विजन में कैसे योगदान किया जाए.'

कुछ हफ्ते पहले ही वाट्सऐप फाउंडर ब्रायन एक्टन भारत के दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने सरकारी अधिकारियों से मुलाकात भी की.

फेसबुक के स्वामित्व वाली वाट्सऐप भारत में सबसे बड़ा डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है. भारत में इसके 200 मिलियन एक्टिव यूजर हैं.

दिसंबर 2016 में नोटबंदी के बाद पेटीएम और मोबिक्विक जैसे पेमेंट वॉलेट एप्लीकेशंस के यूजर्स में काफी इजाफा देखा गया.

(साभार न्यूज़ 18 हिंदी)