view all

वाट्सऐप पर दोबारा कर सकेंगे टेक्ट स्टेटस अपडेट

जनवरी 2017 तक व्हाट्सएप्प के 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स थे

FP Staff

वाट्सऐप यूजर्स को एक नया तोहफा मिला है. ये तोहफा नया नहीं है लेकिन पुराना भी नहीं है.

वाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए टेक्स्ट स्टेटस दोबारा शुरू कर दिया है. अभी तक आप वीडियो और तस्वीरों से ही अपना स्टेटस अपडेट कर पा रहे हैं. लेकिन अपना वाट्सऐप अपडेट करते ही आपको टेक्स्ट स्टेटस का भी ऑपशन मिलेगा.


पिछले महीने फरवरी में ही कंपनी ने टेक्स्ट स्टेटस के ऑपशन की जगह स्नैपचैट की तर्ज पर नया स्टेटस ऑपशन दिया था. लेकिन इसमें यूजर्स ने कुछ खास रूचि नहीं दिखाई. और लोगों की मांग पर कंपनी ने यूजर्स को दोनों तरीके के स्टेटस अपडेट करने का ऑपशन दे दिया है.

फिलहाल ये ऑपशन एंड्रायड यूजर्स के लिए होगा. मैक यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. वाट्सऐप भी मैसेजिंग एप्प स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय है. जनवरी 2017 तक वाट्सऐप के 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स थे.

जबकि पिछले साल जनवरी तक वाट्सऐप के पास 700 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. वहीं वाट्सऐप के प्रतिद्वंद्वी वीचैट के पास 846 मिलियन, स्नैपचेट के पास 300 मिलियन और स्काईप के पास 300 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. व्हाट्सएप्प की सीधी टक्कर फेसबुक के मैसेंजर से है. फेसबुक मैसेंजर के 1 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं.