view all

वाट्सऐप ने किया परेशान? दुनियाभर में ठप हो गई थी सर्विस

वाट्सऐप के दुनिया भर में 1 अरब 20 करोड़ से अधिक यूजर हैं

FP Staff

दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग सेवाओं में एक वाट्सऐप की सर्विस ने बुधवार को यूजर्स को बहुत परेशान किया. दुनिया भर में इसकी सेवा लंबे समय तक प्रभावित रही. कंपनी के मुताबिक कुछ घंटों के लिए वाट्सऐप की सेवा ठप हो गई थी. वाट्सऐप की ओर से कहा गया कि इस समस्या को सुलझा लिया गया है. अब सेवा सामान्य रूप से चल रही है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार वाट्सऐप की सेवा भारत के हिस्सों के अलावा, कनाडा, अमेरिका और ब्राजील में काम नहीं कर रही थी. ऐपल के आईओएस, गूगल के एंड्रॉयड और माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज प्लेटफॉर्म पर वाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों को यह समस्या आई.


वाट्सऐप के दुनिया भर में 1 अरब 20 करोड़ से अधिक यूजर हैं. दोस्तों के बीच बातचीत के माध्यम के रूप में शुरू हुआ यह ऐप अब प्रोफेशनल संवाद और व्यापार का भी बड़ा मीडियम बनता जा रहा है. वाट्सऐप को 2014 में फेसबुक ने 19 बिलियन डॉलर (करीब 1200 अरब रुपए से अधिक) में खरीदा था.