view all

वाट्सऐप पर शेयर कर सकेंगे अब हर तरह की फाइल

वाट्सऐप ने अपने वीडियो और वायस कॉलिंग का इंटरफेस भी बदला

FP Tech

वाट्सऐप के जरिए अब सभी तरह के फाइल भेजे जा सकेंगे. वाट्सऐप धीरे-धीरे सभी यूजर्स को यह सुविधा दे रहा है. वाट्सऐप अपने बीटा वर्जन पर लंबे समय से इसके लिए टेस्टिंग कर रहा था. एंड्रॉयड पुलिस के अनुसार, यह फीचर 2.17.254 वर्जन के साथ आ रहा है. हालांकि अधिकतर यूजर अभी भी 2.17.223 वर्जन पर हैं इसलिए अभी बहुत लोगों के पास यह फीचर आया है.

- इसके अलावा इस अपडेट में यूजर्स अपने इन ऐप कैमरा के जरिए गैलरी में मौजूद सभी तस्वीरें देख सकेंगे.

- वाट्सऐप ने अपने वीडियो और वायस कॉलिंग का इंटरफेस भी बदल दिया है.

- वाट्सऐप अब बीटा वर्जन में एक नए फीचर पर काम कर रहा है. यह फीचर 'ग्रुप डिस्क्रिप्शन' का होगा. ग्रुप एडमिन अब ग्रुप का डिस्क्रिप्शन बदल सकेंगे.