view all

अब व्हॉट्सऐप के जरिए पैसे भेजना संभव, जानिए कैसे

व्हॉट्सऐप ये फीचर लाने की तैयारी 2017 जुलाई से कर रहा था

FP Staff

अब भारत में व्हॉट्सऐप के जरिए पैसे भेजना संभव होगा. कंपनी भारत में यूपीआई बेस्ड पेमेंट फीचर ला रही है. अभी ये फीचर टेस्टिंग मोड में है. अगर आप व्हॉट्सऐप के बीटा वर्जन टेस्ट कर सकते हैं तो ये फीचर आपको आईफोन में 2.18.21 और एंड्रॉएड पर 2.18.41 पर मिलेगा. कुछ ही समय बाद ये फीचर सबके लिए उपलब्ध होगा.

भारत में 20 करोड़ व्हॉट्सऐप यूज़र हैं. इसलिए इसके लोकप्रिय होने की संभावना है. व्हॉट्सऐप के जरिए पेमेंट करने के लिए चैट के दौरान ही अटैचमेंट ऑप्शन में पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही तमाम बैंकों की लिस्ट खल जाएगी. इस लिस्ट से अपना बैंक चुनकर आप यूपीआई अकाउंट के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. कह सकते हैं कि आप फोटो और नंबर की तरह से ही पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. व्हॉट्सऐप इस फीचर को लाने की तैयारी 2017 जुलाई से कर रहा है. आने वाले समय में ये फीचर कई दूसरी ऐप की लोकप्रियता कम कर सकता है.