view all

वॉट्सऐप ने picture-in-picture फीचर किया लॉन्च

इस फीचर के जरिए whatsapp पर video call कर रहे यूज़र्स छोटी window में भी कॉल पर बात कर सकते हैं

FP Staff

WhatsApp ने नया फीचर picture-in-picture मोड एंड्रॉएड और iOS दोनों के लिए शुरू कर दिया है. ये फीचर बीटा  वर्जन के लिए उपलब्ध कराया गया था.

क्या होता है picture-in-picture मोड?


PIP मोड एक ऐसा फीचर है जो वीडियो कॉल के लिए होता है. इस फीचर के जरिए whatsapp पर video call कर रहे यूज़र्स छोटी window में भी कॉल पर बात कर सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप बात करते-करते बाकी किसी ऐप पर काम करना चाहते हैं तब भी आसानी से कर सकते हैं.

इसके अलावा व्हाट्सऐप ने एक और नया फीचर जोड़ा है. कंपनी ने अपने ऐप में अपडेट करते हुए, नए अंदाज में स्टेटस लिखने का फीचर जोड़ा है. फेसबुक की तरह अब व्हॉट्सऐप पर यूजर अलग-अलग कलर्स के बैकग्राउंड के साथ अपना स्टेटस लिख सकेंगे. व्हॉट्सऐप का यह नया फीचर एंड्रॉइड के साथ iOS के लिए लाया गया है. इससे पहले यूजर सिर्फ टेक्स्ट के फॉर्मेट या फोटो फॉर्मेट अपना स्टेटस सेट कर सकते थे.

व्हॉट्सऐप अपडेट करने के बाद व्हॉट्सऐप के स्टेटस कॉलम में आपको कैमरे के साथ टेक्स्ट का आइकॉन नजर आएगा. टेक्स्ट आइकॉन पर क्लिक करने के बाद, आपको टेक्स्ट स्टेटस लिखने के लिए विंडो नजर आएगी, जहां आप अपना स्टेटस लिख सकते हैं.

(साभार न्यूज 18)