view all

वॉट्सऐप पर कॉन्टेक्ट सेव करने के लिए स्कैन कर सकेंगे QR code

आपका कॉन्टेक्ट सेव करने के लिए सामने वाले को add contact पर जाना होगा, वहां उसे QR code स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा

FP Staff

वॉट्सऐप जल्द ही कॉन्टेक्ट  शेयर करना आसान करने वाला है. अपनी कॉन्टेक्ट डीटेल्स शेयर करने के लिए अब आपको सिर्फ QR code स्कैन करना है. WABetaInfo के ट्वीट के अनुसार, वॉट्सऐप का यह नया फीचर add contact का ही हिस्सा है और इंस्टाग्राम के नेमटैग की ही तरह एक QR code जनरेट हो जाता है.

https://twitter.com/WABetaInfo/status/1062447208056979456


आपका कॉन्टेक्ट सेव करने के लिए सामने वाले को add contact पर जाना होगा, वहां उसे QR code स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा. स्कैन कर लेने के बाद आपकी कॉन्टेक्ट डीटेल्स उसके फोन में सेव हो जाएंगी. यूजर अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए इस फीचर को बंद भी कर सकते हैं.

हालांकि ये फीचर अभी तक सिर्फ iOS में ही देखा गया है. Android वाले वर्जन पर अभी काम चल रहा है.