view all

Vivo Y95 होगा 25 नवंबर को भारत में लॉन्च: जानिए क्या होगी कीमत

Vivo Y95 ऐसा पहला फोन होगा जो Qualcomm Snapdragon 439 octa-core प्रोसेसर पर चलेगा

FP Staff

चीन की फोन बनाने वाली कंपनी Vivo अपना फोन Y95, 25 नवंबर को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. Vivo Y95 ऐसा पहला फोन होगा जो Qualcomm Snapdragon 439 octa-core प्रोसेसर पर चलेगा.

Vivo ने इस फोन को भारत के लॉन्च से करीब एक हफ्ता पहले फिलीपींस में लॉन्च कर दिया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि Vivo Y95 की कीमत 20,000 रुपए तक हो सकती है.


यह हैं फोन की स्पेसिफिकेशन

- फोन की स्क्रीन 6.22 इंच कग है.

- फोन में Qualcomm Snapdragon 439 octa-core प्रोसेसर है, जो 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज के साथ काम करता है.

- कैमरे की बात करें तो, फ्रंट में 20MP का अच्छा सेल्फी कैमरा है. फोन में डुअल रियर कैमरा है- 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा.

- यह फोन Android 8 Oreo पर चलता है.

- फोन में 4030 mAh की अच्छी बैटरी दी गई है.