view all

वीवो वी5 प्लस का खास आईपीएल एडिशन लॉन्च, जानिए खासियत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो खास आईपीएल के लिए यह फोन लाई है.

FP Tech

इंडियन प्रीमियर लीग की स्पॉन्सर वीवो ने आईपीएल-10 के मौके पर वी5 प्लस स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो खास आईपीएल के लिए यह फोन लाई है.

कैसा है फोन


फोन को मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. वीवो वी5 प्लस का लिमिटेड एडिशन पहले के वीवो वी5 प्लस से स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में अलग नहीं है. इसके नए लिमिटेड एडिशन के ब्लैक पैनल में आईपीएल का लोगो बना हुआ है. इसके साथ ही यह फोन आईपीएल-बेस्ड ऐप्स के साथ प्री-लोडेड आता है.

वीवो वी5 प्लस का सबसे बड़ी खासियत डुअल फ्रंट कैमरा है. फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20-मेगापिक्सल का है और दूसरा 8-मेगापिक्सल का. बता दें कि वीवो वी5 प्लस में 5.5-इंच का फुल-एचडी डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. फोन में 2गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम दिया गया है. यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर कार्य करता है.

इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वीवो वी5 प्लस की इनबिल्ट स्टोरेज 64जीबी है. इसकी बैटरी 3,055एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी की बात करें तो वी5 प्लस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस फीचर मौजूद हैं.