view all

Vivo ने भारत में लॉन्च किया V11 Pro, जानिए फीचर और प्री-बुकिंग के बारे में?

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V11 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo V11 Pro की भारत में कीमत 25,990 रुपए है

FP Staff

अगर आप 25 हजार रुपए तक का मोबाइल फोन खरीदना की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको एक ऑप्शन दे सकती है. हालांकि इस फोन की कीमत 25 हजार रुपए से ज्यादा है, लेकिन यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V11 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo V11 Pro की भारत में कीमत 25,990 रुपए है. फिलहाल इसके दो कलर- Starry Night और Dazzling Gold लॉन्च किए गए हैं. इस फोन की सेल 12 सितंबर से शुरू होगी.

Vivo V11 Pro के फीचर


V11 Pro csx 6.41 की फुल एचडी+हेलो फुल-व्यू डिस्प्ले इस्तेमाल की गई है. इसकी डिस्प्ले बॉडी के 90 प्रतिशत भाग पर उपलब्ध है. इसमें क्वाकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है और 6 जीबी रैम है. 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे आप 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं.

Vivo V11 Pro में डुअल कैमरा (12 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल) है. Vivo की पहचान जिसके लिए उसपर भी कंपनी ने खास ध्यान दिया है- फ्रंट कैमरा. इस मोबाइल में फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 18W क्विट चार्जिंग वाली 3400 mAh की बैटरी है. इस फोन में फेस अनलॉक और डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर भी उपलब्ध है. डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो इस्तेमाल किया गया है.

Vivo V11 Pro की प्री बुकिंग करवाने के लिए इस लिंक पर जाएं- vivo.com/in/products/v11pro