view all

नए साल पर चाहिए बेस्ट गिफ्ट तो देखिए ये लिस्ट

अगर आपका बजट 2000 रुपए तक का है और आप कंफ्यूज हैं तो पेश है कुछ खास गैजेट्स

FP Staff

आज हर दिन मार्केट में नए-नए गैजेट आते रहते हैं और इस बढ़ती गिनती से लोग समझ नहीं पाते कि क्या लें. अगर आपका बजट 2000 रुपए तक का है और आप कंफ्यूज हैं कि कौन सा गैजेट लिया जाए. तो हम लाए हैं आपके लिए 2000 रुपए से कम के बहतरीन गैजेट.

Runaway Alarm Clock (कीमत 1,291 रुपए)


अगर हर सुबह आपकी नींद नहीं खुलती तो यह गैजेट आपके लिए ही बना है. यूं तो इस गैजेट में कोई खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं हुआ है, लेकिन यह अपना काम बखूबी करता है. दरअसल जैसे ही यह अलार्म घड़ी बजती है यह अपनी जगह से चलना शुरू कर देती है.

ऐसे में इस घड़ी का अलार्म बंद करने के लिए अपको बिस्तर छोड़ना ही पड़ेगा. यकीन मानिए इसकी आवाज आपको बिस्तर छोड़ने पर मजबूर कर देगी. अगर आप यह सोच रहे हैं कि कहीं यह घड़ी टेबल से गिर गई तो क्या होगा. तो बता दें कि इस घड़ी को इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है

Runaway Alarm Clock खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

Mi Body Composition Scale (कीमत 1,999 रुपए)

अगर आप अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं, तो Xioami यह गैजेट अपके लिए बहुत कारगर रहेगा. इस बॉडी कंपोजीशन स्केल को आप अपने स्मार्टफोन से Xiaomi की Mi Fit ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. यह सिर्फ वजन ही नहीं बल्कि और भी कई चीजें बताता है. जब भी कोई इस स्केल पर खड़ा होगा उसके 3 सेकेंड बाद इसमें LED जल जाएगी और आपको अपने फोन पर वजन, मसल मास, BMI, विसरल फैट, बोन मास, बॉडी स्कोर, बॉडी फैट जैसी कुछ और भी चीजें नजर आने लगेंगी.

बॉडी कंपोजीशन स्केल खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

Syska Smart Bulb (कीमत 1,599 रुपए)

Syska के इस स्मार्ट बल्ब को आप ना ही सिर्फ अपने स्मार्टफोन से बल्कि Amazon Alexa से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इस बल्ब में आपको 30 लाख रंगो का ऑप्शन मिलेगा और यह एंड्रॉयड और iOS दोनो को ही सपोर्ट करता है.

Syska Smart Bulb खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

Xiaomi Smart wi-fi Power Strip (कीमत 1300 रुपए)

Xiaomi का यह स्मार्ट पावर स्ट्रिप आपको कंट्रोल भी देता है और पावर सेविंग का भी काम करता है. इस स्ट्रिप को आप Mi Home app से कंट्रोल कर सकते हैं.

Xiaomi Smart wi-fi Power Strip खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

Unique Gadget 10 in 1 Toolkit (कीमत 499 रुपए)

इस एक टूलकिट से आप दस काम कर सकते हैं. इनमें स्टेप्लर, कैंची, बोतल ओप्नर, पेंसिल शार्पनर और एक मीटर का फीता भी है.

Unique Gadget 10 in 1 Toolkit के खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.