view all

गलत तरीके इस्तेमाल करने पर गूगल प्ले स्टोर से यूसी ब्राउज़र हटा

हालांकि गूगल और यूसी दोनों ने इस पर अभी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है

FP Tech

यूसी ब्राउज़र को गूगल प्ले ने अपने स्टोर से हटा दिया है. 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड वाली चीन की इस ऐप को गलत जानकारी देने के चलते हटाया गया है. भारत में यूसी ब्राउज़र के 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा इस्तेमाल करने वाले हैं.

प्ले स्टोर पर यूसी ब्राउज़र मिनी अभी भी उपलब्ध है. गूगल और यूसी दोनों की तरफ से अभी इसपर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. मगर एक ईमेल लीक हुआ है. इस लीक ईमेल में कहा गया है कि यूसी ब्राउज़र स्पैम लिंक्स और रीडायरेक्ट करने वाले गलत मैसेज के जरिए अपना प्रचार कर रहा था इसलिए इसे गलत जानकारी देने वाले व्यवहार के चलते 30 दिनों के लिए गूगल से हटा दिया गया है.