view all

ट्विटर का नया फीचर: बिना फॉलो किए नहीं कर पाएगा कोई मैसेज

आपके न्यू मैसेज टैब में 'रिक्वेस्ट' दिखाई देगी. आप इस रिक्वेस्ट को 'एक्सेप्ट' या 'डिक्लाइन' कर सकते हैं

FP Staff

टि्वटर ने डायरेक्ट मैसेज में नया फीचर जोड़ा है. नया फीचर उन यूजर्स के डायरेक्ट मैसेज फिल्टर कर देगा, जिन्हें आप फॉलो नहीं करते.

जिन यूजर्स को आप फॉलो नहीं करते, वे आपको डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज पाएंगे. आपके न्यू मैसेज टैब में 'रिक्वेस्ट' दिखाई देगी. आप इस रिक्वेस्ट को 'एक्सेप्ट' या 'डिक्लाइन' कर सकते हैं.


नया डायरेक्ट मैसेज रिव्यू इनबॉक्स फीचर को सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्होंने सेटिंग्स में इसे एक्टिवेट कर रखा है.

मैसेज भेजने वाले यूजर्स को यह मालूम नहीं चलेगा कि उसका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं.

न्यूज़ 18 साभार