view all

20 हजार रुपए के बजट में ये 5 फोन बन सकते हैं अच्छा ऑप्शन

अगर 20 हजार रुपए से कम में फोन खरीदना चाहते हैं तो बाजार में कई ऑप्शन मिलेंगे लेकिन ये 5 फोन लाजवाब हैं

FP Staff

भारत के स्मार्टफोन मार्केट में xiaomi, nokia, honor, motorola और realme जैसे ब्रांड्स लगातार 20,000 रुपए के नीचे के फोन निकाल रहे हैं. इन सभी फोन्स के प्रोसेसर काफी अच्छे हैं, बेहतर इमेज क्वालिटी और बढ़िया बैटरी बैकअप देते हैं.

कुछ समय पहले बेहतर फीचर वाले फोन के लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते थे लेकिन इतने सारे फोनों के एक साथ मार्केट में होने से लोगों के पास कई ऑप्शन हैं.


अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये हैं 20 हजार रुपए से कम में मिलने वाले 5 बेहतर फोन जिनमे आपको डूअल कैमरा मिलेगा.

Motorola one power :- (Rs. 15,999)

-यह फोन 6.2 इंच की फुल HD स्क्रीन के साथ आता है

-इसका प्रोसेसर octa-core snapdragon 363 soc है

-इस फोन में आपको 4 GB RAM और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे आप 256 GB तक बढ़ा सकेंगे.

-इसमे 8.1 एंड्राइड oreo मिलेगा जिसे एंड्राइड pie तक अपग्रेड किया जा    सकेगा.

-इस फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगर प्रिंट स्कैनर कंपनी के लोगो में ही है. यानी फोन अनलॉक करने के लिए आपको बस लोगो को टच करना है.

-इस फोन में 5000 mAH की जबरदस्त बैटरी है

Honor play :- (Rs. 19,999)

-यह फोन 6.3 इंच फुल HD स्क्रीन के साथ आता है.

-यह फोन huawei के खुद के बनाए हुए प्रोसेसर HiSilicon Kirin 970 पर काम करता है.

-इस फोन में आपको 4 GB और 6 GB की RAM मिलेगी. इंटरनल स्टोरेज 64 GB ही मिलेगी जिसे आप 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.

-यह फोन एंड्राइड 8.1 oreo पर चलता है.

-इस फोन में फेस अनलॉक और नोटिफिकेशन सेफ्टी जैसे भी कई फीचर हैं.

-इस फोन की बैटरी 3750 mAH की है.

Realme 2 pro :-(Rs. 14,990)

-यह फोन 6.3 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है.

-इसका प्रोसेसर Qualcomm octa-core snapdragon 660 AIE SoC है.

-इस फोन में आपको RAM में 4GB, 6GB और 8GB वहीं स्टोरेज में 64GB और 128GB  के विकल्प मिलेंगे.

-इस फोन में आपको एंड्राइड 8.1 oreo मिलता है.

-इस फोन को अनलॉक करने के लिए आपको पीछे फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है.

-इस फोन की बैटरी 3500 mAH की है, लेकिन यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता

Nokia 6.1 plus :- (Rs. 15,999)

-यह फोन 5.8 इंच फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है.

-इसका प्रोसेसर Qualcomm snapdragon 636 है.

-इस फोन आपको 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

-इसमें आपको एंड्राइड 8.1 oreo मिलेगा जिसे आप एंड्राइड pie में अपग्रेड कर सकेंगे.

-इस फोन को अनलॉक करने के लिए आपको पीछे फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है.

-इस फोन की बैटरी 3060 mAH की है.

Xiaomi Mi A2 :- (Rs. 16,999)

-यही फोन 5.99 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है.

-इसका प्रोसेसर Qualcomm snapdragon 660 SoC है.

-इस फोन में आपको 6GB की RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

-इस फोन में आपको एंड्राइड 8.1 oreo मिलता है.

-इस फोन को अनलॉक करने के लिए आपको पीछे फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है.

-इस फोन की बैटरी 3010 mAH की है.