view all

फोन को टूटने से बचाएगा ‘स्मार्टफोन एयरबैग’

ये कवर फोन को ठीक वैसे ही बचाता है, जैसे एक्सीडेंट के वक्त कार में बैठे किसी व्यक्ति को एयर बैग बचाते हैं

Bhasha

जब आपका कीमती स्मार्टफोन गिरता है तो आपकी धड़कनें रुक जाती होंगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आपका स्मार्टफोन गिरने पर टूटेगा नहीं, बर्शते आपके पास स्मार्टफोन एयरबैग हो.

हाल ही में वैज्ञानिकों ने स्मार्टफोन का एक ऐसा खास कवर बनाया है. जो कार के एयरबैग की तरह काम करता है. इस कवर में मकड़ी की तरह पैर लगे हैं. जो स्मार्टफोन के गिरने से होने वाले असर को बर्दाश्त कर लेंगे और फोन को टूटने से बच जाएगा. यह स्मार्टफोन एयरबैग उन लोगों के लिए खास एसेसरीज का काम करेगा जिनके हाथों से उनका बेशकीमती मोबाइल बार-बार गिरता रहता है.


एक खास तरह का यह कवर बाजार में उपलब्ध सामान्य कवरों जैसा ही दिखता है. लेकिन इसकी खूबी और अन्य कवरों के मुकाबले फोन को बचाने की काबिलियत बाकियों से कहीं ज्यादा बेहतर है. ये कवर फोन को ठीक वैसे ही बचाता है, जैसे एक्सीडेंट के वक्त कार में बैठे किसी व्यक्ति को एयर बैग बचाते हैं.

जर्मनी में आलेन यूनिवर्सिटी के फिलिप फ्रेंजेल ने यह कवर बनाया है. उनके मुताबिक जब फोन जमीन पर गिरता है तो इसके अंदर लगे अब्जॉर्बर चारों कोनों पर निकलकर फोन को नुकसान पहुंचाने से बचा लेते हैं.