view all

दुनिया का पहला सेटेलाइट स्मार्टफोन Thuraya X5-Touch हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

इस फोन में एंड्रॉयड की सभी खूबिया तो हैं ही, साथ ही ये सेटेलाइट से हमेशा कनेक्ट रहने वाला नेटवर्क कनेक्शन भी है

FP Staff

थुराया नाम की एक टेलीकम्यूनिकेशन ने दुनिया का पहला सेटेलाइट स्मार्टफोन बनाया है. इस फोन का नाम है Thuraya X5-Touch. इस फोन में एंड्रॉयड की सभी खूबिया तो हैं ही, साथ ही सेटेसाइट से हमेशा कनेक्ट रहने वाला नेटवर्क कनेक्शन भी है.

क्या होता है सेटेलाइट फोन?


सेटेलाइट फोन या सेटफोन्स वो फोन होते हैं जो लैंडलाइन या सेल्युलर टावर के बजाय सेटेलाइट से सिग्नल लेता है. सेटफोन्स का फायदा ये है कि वह किसी भी स्थान से फोन कॉल कर सकते हैं, चाहे वह रेगिस्तान हो या पहाड़ की चोटी या फिर कोई घना जंगल. मतलब, यह जमीन, हवा या पानी में कहीं भी सिग्नल पकड़ सकता है.

यह है इस फोन की स्पेसिफिकेशन 

- Thuraya X5-Touch की स्क्रीन 5.2 इंच की है और यह ग्लेयर रेसिसटेंस गॉरिल्ला ग्लास की बनी हुई है. इस तरह की होने से आप स्क्रीन को गीला होने पर या फिर दस्ताने पहने हुए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

- स्क्रीन के किनारे काफी चौड़े हैं और सेटेसाइट फोन होने के कारण फोन का वजन भी 262 ग्राम है.

- यह फोन MIL-STD-810 सर्टिफिकेट के साथ IP67 वाटर और डस्ट रेसिसटेंस भी है. इसका मतलब आप इस इस फोन को किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन में कोई परेशानी नहीं होगी.

- यह फोन Qualcomm Snapdragon 625 प्रोसेसर पर 2GB की RAM और 16GB की स्टोरेज पर काम करता है.

- यह फोन Android 7.1 Nougat पर चलता है.

- कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

- फोन की बैट्री 3800mAh की है.

- इस फोन में डूअल सिम का ऑप्शन है. पहले स्लॉट में आप 2G,3G या 4G कोई भी सिम डाल सकते हैं, लेकिन दूसरा स्लॉट सेटेलाइट नेटवर्क के लिए ही है.