view all

डुअल कैमरा सेटअप के साथ हुआ गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च, ये हैं फीचर्स

सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 बुधवार को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया

FP Staff

सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 बुधवार को न्यूयॉर्क में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, ये उनकी सबसे पॉवरफुल डिवाइस है. अमेरिकी मार्केट में गैलेक्सी नोट 8 के बेस वेरिएंट की कीमत तकरीबन 61,500 रुपए होगी. भारतीय बाजार में इसकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है.

अमेरिका में 24 अगस्त से डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू होगी. यह मिडनाइट ब्लैक, डीप सी ब्लू और ऑर्चिड ग्रे कलर वेरिएंट्स में अवेलेबल होगा. स्टोर्स पर यह 15 सितंबर से बिकना शुरू होगा. भारत में इसकी बिक्री अमेजन पर की जाएगी, हालांकि तारीख और कीमत की जानकारी नहीं दी गई है

24 अगस्त से 24 सितंबर के बीच स्मार्टफोन खरीदने वाले कस्टमर्स को सैमसंग की तरफ से कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. वे फोन के साथ सैमसंग गियर 360 कैमरा (14,600 रुपए रिटेल वैल्यू) या गैलेक्सी फाउंडेशन किट फ्री में ले सकते हैं. इस किट मे 128GB EVO + मेमोरी कार्ड और फास्ट वायरलैस चार्जिंग कन्वर्टबल (12,000 रुपए) शामिल हैं.

क्या हैं फोन के फीचर्स?

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 एंड्रॉएड 7.1.1 नूगा के साथ मिलेगा. इसमें 521ppi के साथ 6.3 इंच का क्वैड एचडी सुपर एमॉल्ड डिस्प्ले (2960x1440 पिक्सल्स) है. स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 835 प्रॉसेसर और 6GB LPDDR4 रैम है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट्स में अवेलेबल होगा.

कैमरा

स्मार्टफोन में 12+12MP का डुअल रियर कैमरा है. पहले रियर कैमरा में f/1.7 ऐपर्चर के साथ वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जबकि दूसरे कैमरा में f/2.4 ऐपर्चर के साथ टेलीफोटो जूम लेंस दिया गया है. फोन में 8MP और f/1.7 ऐपर्चर का फ्रंट कैमरा है. सैमसंग के मुताबिक, दोनों रियर कैमरा में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजर) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है.

बैटरी और कनेक्टिविटी

गैलेक्सी नोट 8 में 3300mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन ब्लूटूथ v5.0, USB, Type-C, NFC, GPS और Wifi को सपोर्ट करेगा.

(साभार: न्यूज़18)