view all

इन 12 शहरों में आ रहा है टाटा स्काई ब्रॉडबैंड, 100mbps स्पीड का दावा

टाटा स्काई का ब्रॉडबैंड 100mbps की स्पीड देने का दावा कर रहा है. ये सुविधा 12 शहरों में उपलब्ध होगी

FP Tech

रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के कुछ दिन बाद ही टाटा स्काई भी अब ब्रॉडबैंड की सुविधा लेकर आ रहा है. टाटा स्काई का ब्रॉडबैंड 100mbps की स्पीड देने का दावा कर रहा है. ये सुविधा 12 शहरों में उपलब्ध होगी. हम आपको इससे जुड़ी हर चीज आपको बता रहे हैं.

- टाटा स्काई ब्रॉडबैंड की सुविधा नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, ठाणे, पुणे, अहमदाबाद, मीरा भायंदर, भोपाल, चेन्नई और बेंगलुरू में उपलब्ध होगी.


- टाटा स्काई ब्रॉडबैंड एक महीने, तीन महीने, पांच महीने, नौ महीने और 11 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स लेकर आ रहा है.

- एक महीने वाले वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 999 रुपए होगी, इसमें 5एमबीपीएस स्पीड मिलेगी. लेकिन डेटा लिमिट खत्म हो जाने पर स्पीड 1एमबीपीएस रह जाएगी.

- इसके अलावा आप 10एमबीपीएस, 30एमबीपीएस और 50एमबीपीएस स्पीड वाले डेटा प्लान चुन सकते हैं.

- ये प्लान्स अनिलिमिटेड और लिमिटेड डेटा प्लान्स में बंटे हुए हैं, जिनके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है.

- एक महीने वाले प्लान में आपको 5, 10, 30, 50 और 100एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान मिलेंगे, जिनकी कीमत होगी, क्रमश: - 2,999 रुपए, 3450 रुपए, 4500 रुपए, 5,400 रुपए और 7,500 रुपए. ये सभी प्लान्स अनलिमिटेड डेटा के साथ आएंगे. इस प्लान के साथ वाईफाई राउटर मुफ्त होगा लेकिन 1200 रुपए इंस्टालेशन चार्ज देने पड़ेंगे. अगर लिमिटेड डेटा की बात करें तो 60जीबी वाले डेटा प्लान की कीमत 999 रुपए जबकि 125जीबी डेटा लिमिट वाला प्लान 1,250 रुपए में उपलब्ध होगा.

- तीन महीने वाले प्लान में आपको 5, 10, 30, 50 और 100एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान मिलेंगे, जिनकी कीमत होगी, क्रमश: - 2,997 रुपए, 3,450 रुपए, 4,500 रुपए, 5,400 रुपए और 7,500 रुपए. ये सभी प्लान्स अनलिमिटेड डेटा के साथ आएंगे. इस प्लान के साथ कस्टमर को वाईफाई राउटर मुफ्त मिलेगा लेकिन 1200 रुपए इंस्टालेशन चार्ज देना पड़ेगा. लिमिटेड डेटा प्लान में 60जीबी वाले डेटा प्लान की कीमत 2,997 रुपए जबकि 125जीबी डेटा लिमिट वाला प्लान 3,750 रुपए में उपलब्ध होगा.

- 12 महीने वाले प्लान में आपको 5, 10, 30, 50 और 100एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान मिलेंगे, जिनकी कीमत होगी, क्रमश:- 11,988 रुपए, 13,800 रुपए, 18,000 रुपए, 21,000 रुपए और 30,000 रुपए. ये सारे प्लान्स भी अनलिमिटेड डेटा वाले होंगे. इस प्लान के साथ भी कस्टमर को वाईफाई राउटर मुफ्त मिलेगा और 1200 रुपए इंस्टालेशन चार्ज देना होगा. लेकिन इस प्लान को लेने वाले कस्टमर को तीन महीने की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. लिमिटेड डेटा प्लान में 60जीबी वाले डेटा प्लान की कीमत 11,988 रुपए जबकि 15,000 रुपए में 125जीबी डेटा लिमिट वाला प्लान मिलेगा.