view all

टाटा ने लॉन्च किया कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन, कीमत 5.85 लाख से शुरू

मार्केट में तगड़े कॉम्पिटिशन को देखते हुए टाटा ने इस कार में हाईटेक फीचर्स दिए हैं.

FP Staff

टाटा मोटर्स ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन भारत में लॉन्च कर दी है. टाटा नेक्सन का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा.

कंपनी की यह पहली छोटी एसयूवी पांच वेरिएंट्स - एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सज़ेड+ में उपलब्ध होगी. भारत में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.85 से लेकर 9.44 लाख रुपए के बीच होगी.


पेट्रोल

एक्सई - 5.85 रुपए

एक्सएम - 6.50 रुपए

एक्सटी - 7.30 रुपए

एक्सज़ेड - 8.45 रुपए

एक्सज़ेड+ - 8.60 रुपए

डीजल

एक्सई - 6.85 रुपए

एक्सएम - 7.40 रुपए

एक्सटी - 8.15 रुपए

एक्सज़ेड - 9.30 रुपए

एक्सज़ेड+ - 9.45 रुपए

मार्केट में तगड़े कॉम्पिटिशन को देखते हुए टाटा ने इस कार में हाईटेक फीचर्स दिए हैं. इस गाड़ी में 6.5-इंच एचडी स्क्रीन दी गई है. 8 स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम, एडजस्टेबल एसी वेंट्स और फ्लिप डाउन सेंट्रल कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कंपनी ने गाड़ी में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी टेललैंप्स भी दिए हैं. टाटा नेक्सन में मल्टी-ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं. लुक और स्टाइल के मामले में भी कार लाजवाब है.