view all

Apple Watch Series 3 होने वाली है लॉन्च, जानिए क्या है खास

'क्वांटा कंप्यूटर' ऐपल की सप्लाई चेन में महत्वपूर्ण है. ऐपल की अगली वॉच भी प्रीवियस वॉच के जैसी ही नजर आएगी

FP Staff

ऐपल अपनी अगली वॉच को जल्द ही लॉन्च कर सकता है, क्योंकि ताइवान की कंपनी 'क्वांटा कंप्यूटर' ऐपल वॉच 'सीरीज 3' का उत्पादन शुरू करने जा रही है.

'क्वांटा कंप्यूटर' ऐपल की सप्लाई चेन में महत्वपूर्ण है. ऐपल की अगली वॉच भी प्रीवियस वॉच के जैसी ही नजर आएगी, लेकिन इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए एलटीई का विकल्प भी होगा.


चीन की अखबार 'इकॉनमिक डेली' की खबर के मुताबिक ऐपल 'सीरीज 3' वॉच को इस साल के अंत में लांच कर सकती है, क्योंकि 'क्वांटा कम्प्यूटर' इसके परीक्षण के अंतिम चरण में है.

एपल की आगामी वॉच 38 मिमी और 42 मिमी आकार में उपलब्ध हो सकेगी, इसके साथ ही इसमें बैटरी के स्तर पर कई सुधार किए हैं. 'इकॉनमिक डेली' की रिपोर्ट में कहा गया कि ऐपल की नेक्स्ट एडिशन की वॉच, साल 2017 के अंत में लांच की जाएगी.

इससे पहले ऐपल ने कई फीचर्स को पेटेंट करवाया और उम्मीद ये जताई जा रही है कि शायद इनमें से कुछ फीचर्स ऐपल वॉच के अगले एडिशन में देखने को मिलें.