view all

सैंडफोर्ड फ्लेमिंग: गूगल डूगल ने किया टाइम जोन के जनक को सलाम

गूगल डूडल ने 7 जनवरी को सर सैंडफोर्ड फ्लेमिंग को उनके 190वें जन्मदिन पर याद किया है.

Pawas Kumar

गूगल ने डूडल बनाकर सर सैंडफोर्ड फ्लेमिंग को याद किया है. सर फ्लेमिंग को दुनिया मे टाइम जोन्स का जनक माना जाता है.

कहा जाता है कि आयरलैंड में सफर के दौरान एक ट्रेन छूट जाने के बाद उनके दिमाग में स्टैंडर्ड टाइम जोन का विचार आया. तीन साल बाद उन्होंने फरवरी 1879 को रॉयल कनैडियन इंस्टिट्यूट में यह विचार रखा. 1884 में यह विचार 25 देशों ने अपना लिया. 25 साल बाद करीबन पूरा देश इसे अपना चुका था.


गूगल डूडल ने 7 जनवरी को उनके 190वें जन्मदिन पर उनके इस विचार को सलाम किया है.

सैडंफोर्ड पेशे से इंजीनियर थे और कनाडा में रेलवे के विस्तार में उनकी अहम भूमका रही थी. इसके अलावा उन्होंने 1851 कनाडा के पहले व सबसे प्रसिद्ध डाक टिकट को भी डिजाइन किया था. इस डाक टिकट पर उन्होंने एक 'बीवर' का तस्वीर लगाई थी. हालांकि सरकार चाहती थी कि टिकट पर ब्रिटेन की महारानी महारानी विक्टोरिया की तस्वीर हो.

ब्रिटेन की इसी महारानी विक्टोरिया ने 1897 में उन्हें नाइटहुड से सम्मानित किया.