view all

नवरात्रि 2017: प्रीमियम स्मार्टफोन पर ये कंपनी दे रही है 4,000 से ज्यादा का डिस्काउंट

फेस्टिव सीजन के चलते सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप S8 और S8 प्लस स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की.

FP Staff

फेस्टिव सीजन में सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप S8 और S8 प्लस स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है. कंपनी की मानें तो नवरात्र के पहले HDFC बैंक के ग्राहकों को इस मोबाइल को खरीदने पर 4,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा .

एचडीएफसी कार्ड होल्डर्स के लिए गैलेक्सी S8 प्लस (128 जीबी वेरिएंट) पर 4,000 रुपए के कैशबैक के अलावा 1,000 रुपए की छूट भी देगा.


भारत में हाल ही में लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी Note 8 का रजिस्ट्रेशन 2.5 लाख से ज़्यादा लोगों ने किया है. सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर भी करीब 1 लाख लोगों ने इसका रेजिस्ट्रेशन किया है. अमेजन डॉट इन ने सोमवार को Note 8 का प्रीऑर्डर एक बार फिर शुरू किया है.

मार्केट रिसर्च फर्म JFK के मुताबिक सैमसंग स्मार्टफोन सेक्टर में 43% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में शीर्ष पर है.

गैलेक्सी S8, गैलेक्सी S8 प्लस की तरह की Note 8 में भी 'इनफिनिटी डिस्प्ले' है जिसका एसपेक्ट रेशियो 18.5:9 है. इसका डिस्प्ले 6.3 इंच का सुपर AMOLED है, जिसका रेजोल्यूशन 1440X2960 है. ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ है.

(साभार न्यूज 18)