view all

सैमसंग का 'गैलेक्सी नोट 8' आज होगा लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

गैलेक्सी नोट 8 को हाउस 8-डॉट बैटरी टेस्ट के बाद ही बाजार में उतारने का फैसला किया गया है

FP Staff

सेमसंग बुधवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च करेगा. इस फोन का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था. वहीं कंपनी 23 अगस्त को दुनिया के सामने इसे पेश करेगी. पिछले साल गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद कंज्यूमर्स का भरोसा दुबारा जीतने के लिए सैमसंग ने इस फोन के सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान दिया है. इन हाउस 8-डॉट बैटरी टेस्ट के बाद ही इस फोन को बाजार में उतारने का फैसला किया गया है.

सैमसंग नोट 8 में उसके bixby वॉयस असिस्टेंट के लिए एक अलग से फिजिकल key हो सकता है. इसके साथ एक डिजिटल पेन दिया जाएगा, जिसे 'S Pen' नाम दिया गया है. इसमें एक स्पीकर भी लगा हो सकता है, जिससे इसका यूज़ एक वॉयस रिकॉर्डर के तरह भी किया जा सकेगा.


रिपोर्ट के मुताबिक, नोट 8 में डुअल कैमरा सेटअप, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर होने की उम्मीद की जा रही है. ये भी कहा जा रहा है कि सैमसंग ने एक गैस सेंसर डेवेलप किया है, जो ब्रेथएनालाइजर की तरह काम करता है. उम्मीद की जा रही है कि 'नोट 8' में यह सेंसर शामिल होगा. बता दें कि इस डिवाइस को रात 8.30 बजे लॉन्च किया जाएगा.

(साभार न्यूज़ 18)